शब-ए-बरात: लखनऊ में आज 15 मार्गाें पर डायवर्जन लागू, पढ़ें ये जरूरी खबर

लखनऊ, अमृत विचार। शब-ए-बरात पर 25 फरवरी को पुराने लखनऊ में 15 जगहों पर डायवर्जन लागू रहेगा। यह व्यवस्था रविवार शाम से लागू कर दी जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि समस्या होने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर पर काल कर मदद ली जा सकती है।
इन मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित
-सीतापुर से डालीगंज रेलवे क्रासिंग होकर पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे।
-हरदोई रोड से भारी वाहन दुबग्गा तिराहा होकर बालागंज व चौक की ओर नहीं जा सकेंगे।
- कैसरबाग से सीतापुर की ओर आने वाली बसें डालीगंज पुल से पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगी।
- पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से वाहन पक्कापुल होकर चौक की ओर नहीं जा सकेंगे।
- नींबू पार्क चौराहा से बड़ा इमामबाड़ और पक्का पुल की तरफ आवाजाही बंद रहेगी।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
-सीतापुर से आने वाले वाहन चौराहा नंबर आठ निराला नगर और आइटी होकर आवाजाही करेंगे।
-हरदोई रोड से आने वाले वाहन बुद्धेश्वर और आइआइएम सीतापुर रोड होकर आवाजाही करेंगे।
-कैसरबाग आने वाले वाहन डालीगंज पुल चौराहा से दाहिने आइटी चौराहा, निराला नगर, पुरनिया पहुंचेंगे।
-पक्का पुल से आने वाले वाहन नया पुल बंधा रोड और डालीगंज बाजार होकर आवाजाही कर सकेंगे।
- नींबू पार्क की तरफ से आने वाले वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक और नये पुल से होकर आवाजाही करेंगे।
इन रास्तों पर भी आवाजाही में बदलाव
-कोनेश्वर चौराहे से नींबू पार्क चौराहा नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग चौक या बालागंज तय किया गया है।
-रकाबगंज पुल से नादान महल रोड नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग मेडिकल काॅलेज या नाका होकर मिलेगा।
- नया ओवर ब्रिज ढाल से ऐशबाग नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग चारबाग, नत्था, मवैया होकर तय किया गया है।
-नाका हिंडोला चौराहा से चार पहिया वाहन ऐशबाग पुल नहीं जा सकेंगे। यह वाहन रकाबगंज पुल,नत्था, मवैया होकर निकलेंगे।
-दो पहिया वाहन ऐशबाग पुल के नीचे ऐशबाग ईदगाह नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग ऐशबाग स्टेशन रोड, भूसामंडी मिलेगा।
-हैदरगंज तिराहा से ऐशबाग ईदगाह, ऐशबाग पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग बुलाकी अड्डा, मिल एरिया मिलेगा।
-कानपुर रोड से आने वाले वाहन मवैया तिराहे नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग चारबाग या आलमबाग मिलेगा।
-आलमबाग चौराहे से भारी वाहन एवरेडी, मिल एरिया नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग आलमबाग या बाराबिरवा तय किया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: एमएसपी के विरोध में व्यापारी आज करेंगे गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन