लखनऊ: विश्वविख्यात महिला कथावाचक से लखनऊ में सरेआम छेड़छाड़, हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज

लंबे समय से पीछा कर रहा था युवक, कई विज्ञापनों में कर चुका है मॉडलिंग 

लखनऊ: विश्वविख्यात महिला कथावाचक से लखनऊ में सरेआम छेड़छाड़, हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के कार्यक्रम में महिलाओं को सशक्त होने की टिप्स देने आई विश्वविख्यात महिला कथा वाचक के साथ एक युवक ने सरेआम छेड़छाड़ की है। कथावाचक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं। इस दौरान वह हजरतगंज स्थित गन्ना संस्थान के ऑडिटोरियम में महिलाओं को जागरुक कर रही थीं। इसी समय स्टेज पर एक युवक चढ़ने लगा उसे रोका गया तो उसने महिला कथावाचक को जान से मारने की धमकी दी।

घटना के बाद कथावाचक के मुंह बोले भाई ने 20 फरवरी को आरोपी के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। भाई ने बताया कि यह युवक लंबे समय से कथावाचक बहन का पीछा कर रहा है। इससे पहले यह हैदराबाद जयपुर और जोधपुर में भी महिला कथावाचक का पीछा करते हुए पहुंचा था। आरोपी युवक का नाम दीपेश ठाकुरदार थवानी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह एक मॉडल है और कई विज्ञापनों में काम कर चुका है और राजधानी लखनऊ का ही रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

मोटिवेशनल और स्प्रिच्युअल स्पीच के लिए दुनिया भर में है नाम

महिला कथावाचक का आध्यात्मिक के साथ प्रेरणादायक व्याखानों के लिए काफी नाम है। उनके सोहरत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रमाें में लाखों की भीड़ जुटती है। मोटिवेशनल स्पीच के लिए दुनियाभर में उनका नाम है। ऐसी विश्वविख्यात कथावाचक से सरेआम छेड़छाड़ की घटना ने सनसनी फैला दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तत्काल हरकत में आ गई और आरोपी की तेजी से तलाश कर रही है। 

ये भी पढ़ें -मलिहाबाद के पूर्व विधायक इंदल रावत पर FIR दर्ज, 2 करोड़ 52 लाख हड़पने का आरोप

ताजा समाचार

अक्षय तृतीया पर उमड़ा ‘महा सैलाब’, त्रिवेणी घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी  
दूल्हे की दाढ़ी से परेशान दुल्हन बोली- कटवाओ इसे… नहीं माना तो देवर के साथ हुई फरार
रूस की यात्रा पर नहीं जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 9 मई को विक्ट्री डे परेड में होना था शामिल
Kanpur: चमनगंज में केस्को ने पकड़े 90 बिजली चोर; मीटर बाईपास, भूमिगत केबिल और पोल में कटिया डालकर कर रहे थे चोरी, FIR दर्ज
गुलशन यादव की सात करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी सीज, जिलाधीकारी ने गैंगस्टर एक्ट में जारी किए आदेश
Bareilly: ट्रेनों में सामान करता था चोरी...नियत खराब हुई तो कर डाला किशोरी का रेप