मुरादाबाद: लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के इंतजार में हैं यात्री, शिकायतों का रेल प्रबंधन के पास जवाब नहीं

मुरादाबाद:  लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के इंतजार में हैं यात्री, शिकायतों का रेल प्रबंधन के पास जवाब नहीं

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेन यात्रियों का शेड्यूल बिगाड़ रही हैं। मौसम बदलने के बाद कोहरा का असर न के बराबर है लेकिन उसके बाद भी ट्रेनों का समयबद्ध संचालन नहीं हो पा रहा है। इससे यात्रियों में गुस्सा है और रेल प्रबंधन यात्रियों की शिकायत का जवाब नहीं दे पा रहा है।

 कंट्रोल रूम का विवरण बताता है कि सरयू- यमुना एक्सप्रेस के इंतजार में 4 घंटे से यात्री स्टेशन पर बैठे हैं। दुर्गियाना 2 घंटे 16 मिनट, भागलपुर अमरनाथ 1 घंटे 10 मिनट, गरीब रथ दो घंटे 14 मिनट, उपासना एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट की देरी से चल रही है। जननायक, चंपारण सत्याग्रह और गरीब रथ के यात्री ट्रेन के प्रतीक्षा में बैठे हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा फौजी, कहा-भूमाफिया कर रहे जमीन पर कब्जा...पुलिस सुनती नहीं