मुरादाबाद : सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद : सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद, अमृत विचार। उउत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में विकास भवन पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी पुरानी पेंशन बहाली व ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन जिला पंचायती राज अधिकारी वाचस्पति को सौंपा।

सोमवार को जिले के सफाई कर्मचारी एकत्र होकर विकास भवन पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। विकास भवन में सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि 15 साल बाद भी सफाई कर्मचारियों की सरकार ने नियमावली नहीं बनाई है। उन्होंने पिछले वर्ष जिलाधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश के निरस्तीकरण की मांग की।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य करने वाले अधिकारियों के कार्यालय और आवास में 11 हजार 384 सफाई कर्मचारियों में से 150 से अधिक कर्मचारियों को संबद्ध कर रखा है। पहले उन साथियों को उनकी मूल तैनाती पर भेजने की बात कही।

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों से ग्राम पंचायत में जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य करने में आन लाइन उपस्थित होना संभव नहीं है। साथ ही सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति करने की मांग की। सफाई कर्मचारी की मृत्यु होने पर मृतक आश्रित को योग्यतानुसार नौकरी देने की मांग करते हुए संघ के अध्यक्ष राजपाल के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में मुकेश कुमार वाल्मीकि, मुन्नू सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, रामावतार सिंह व अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सड़क हादसे में फोटोग्राफर की मौत, साथी घायल