हरदोई: हाईकोर्ट ने पत्रावली तलब की तब खुला भेद..., गायब FILE 1999 में ही कर दी गई थी नष्ट, अभिलेखागार में हड़कंप!
न्याय सहायक की तहरीर पर पटल के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज

हरदोई। अभिलेखागार में पत्रावलियों के रख-रखाव में कितनी लापरवाही बरती जा रही है, इसका भेद तब खुला जब हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पत्रावली तलब की। काफी खोजबीन करने के बाद भी उस पत्रावली का कुछ पता नहीं चला।इसे लेकर अभिलेखागार में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम के निर्देश पर कोतवाली शहर में कलेक्ट्रेट के न्याय सहायक पटल के अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
कलेक्ट्रेट के न्याय सहायक (प्रथम) अखिलेश राजन ने कोतवाली शहर पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने 17 जनवरी 2024 तक अपील संख्या 423/1992 राज्य सरकार बनाम दिवारी लाल व दो अन्य के सत्र परीक्षण संख्या 633/1990 धारा 304 थाना पाली केस की डायरी व मूल अभिलेख तलब किए थे। लेकिन जब अभिलेखागार में पत्रावली खोजी गई तो वह गायब थी। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया।
बताया गया है कि शासकीय अधिवक्ता ने अपर सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) के 12 मई 1992 को हुए फैसले को चुनौती देते हुए अपील की थी। उसके बाद से पत्रावली खोजी जा रही है। इसके लिए समिति भी गठित की गई, जिसकी छानबीन में पता चला कि 1992 की डाक बही 10 अगस्त 1999 को नष्ट की जा चुकी है। इस मामले में डीएम के निर्देश पर पुलिस ने न्याय सहायक (प्रथम) की तहरीर पर पटल के अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ धारा 409 के तहत केस दर्ज किया है और सारे मामले की जांच एसआई हरिनाथ को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के 7 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सीएम योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम रहे मौजूद, जानिये नाम...