अमेठी: जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर और मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस रही अलर्ट

अमेठी, अमृत विचार। जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर व मुस्लिम बहुल इलाकों में अमेठी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आयी। मस्जिदों के बाहर जहां पुलिसबल को तैनात किया गया है तो वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस पीएससी फोर्स ने फ्लैगमार्च किया है।
अमेठी एसपी और डीएम ने खुद पूरे जिले का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते नजर आए हैं। काशी में ज्ञानवापी का मामला तूल पकड़ने के बाद प्रदेश के सभी जनपदों में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। अमेठी जनपद में भी जुमे की नमाज को लेकर अमेठी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
शुक्रवार को अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी के निर्देश पर जिले की सभी थानों की पुलिस अपने-अपने इलाकों में फ्लैग मार्च कर संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया। इसके साथ ही अमेठी कस्बे के जामा मस्जिद से लेकर जिले की सभी मस्जिदों व नमाज स्थल पर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर रही।
नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। प्रदेश में अलर्ट के चलते अमेठी पुलिस अधीक्षक सड़कों पर निकलकर पुलिसकर्मियों के साथ गस्त करते नजर आए हैं। सुरक्षा को लेकर अमेठी एसपी द्वारा जिले के सभी थानों को एक सेक्टर बनाया गया है और थाना प्रभारियों को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। सीओ को जोनल प्रभारी बनाया गया है। एसपी खुद अलग-अलग इलाकों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं।
अमेठी एसपी डॉ इलामरन जी ने कहा कि जनपद के सभी थानों को एक सेक्टर के रूप में बनाया गया है और थाना प्रभारियों को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। सीओ को जोनल प्रभारी बनाया गया है। सभी अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में पैदलगस्त व भ्रमणशील रहकर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे।
यह भी पढ़ें:-चौधरी चरण सिंह को मिलेगा भारत रत्न, सीएम योगी ने किया स्वागत, बोले अखिलेश- समाजवादी पार्टी ने की थी मांग