बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एमबीबीएस के परीक्षा फार्म 13 फरवरी से भरे जाएंगे

बरेली, अमृत विचार : एमबीबीएस के परीक्षा फार्म 13 फरवरी से ऑनलाइन भरे जाएंगे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल पूरक परीक्षा, द्वितीय प्रोफेशनल एवं तृतीय प्रोफेशनल भाग एक और दो के मुख्य परीक्षा फार्म 13 से 20 फरवरी तक ऑनलाइन भरे जाएंगे।
अब 12 फरवरी तक होंगी स्नातक की प्रयोगात्मक परीक्षा: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक और आन्तरिक परीक्षा की तिथि 12 फरवरी तक बढ़ा दी है।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी गृह विज्ञान, बीबीए, बीसीए, बीलिब, बीकॉम फाइनेन्स एवं फाइनेन्शियल सर्विस, एमएसडब्ल्यू, एमलिब, पीजीडीसीए (पुराना पाठ्यक्रम) की प्रयोगात्मक परीक्षा 12 फरवरी तक कराकर अंक पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। इसके बाद अंक स्वीकार नहीं होंगे। कई छात्रों की परीक्षा नहीं हो पाई थीं, जिससे छात्र परेशान थे।