हरदोई: गई थी गवाही देने कर्जदार बनकर लौटी...., चचेरे देवरों ने भाभी के साथ किया धोखा, केस दर्ज

हरदोई। चचेरे देवर बैंक से कर्ज़ लेने के लिए गवाही के लिए भाभी को अपने साथ ले गए और वहीं सांठगांठ कर उल्टा भाभी को ही कर्ज़दार बना कर लाखों की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो मामला सीजेएम कोर्ट पहुंचा। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर कोतवाली शहर पुलिस ने चचेरे देवरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बताया गया है कि कोतवाली शहर के राधानगर की सोनी मिश्रा पत्नी नवीन कुमार ने सीजेएम कोर्ट में दाखिल की अर्ज़ी में कहा था कि उसका पति दिल्ली में काम करता है। 28 जून 2018 को उसके पति के चचेरे भाई सपन अवस्थी पुत्र ध्रुव कुमार अवस्थी निवासी सराय थोक पूर्वी ने अपने भाई तपन अवस्थी के साथ मिल कर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा जगदीश पुर से क़र्ज़ लेने के लिए उसे बहाने से गवाही के लिए ले गए, जहां उन्होंने सारे अभिलेखों पर सोनी मिश्रा के दस्तखत करा और 2 लाख 90 हज़ार का क़र्ज़ ले लिया।
इतना ही नहीं मकान दिलाने का झांसा देते हुए सोनी से दो बार में 3 लाख 18 हज़ार रुपये हड़प कर लिए। सोनी का कहना था कि जब उसने अपने पैसे मांगे तो दोनों भाइयों ने उसे गाली-गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। उसने डीएम और एसपी से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद उसने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। कोर्ट ने सोनी मिश्रा की अर्ज़ी पर कोतवाली शहर पुलिस को सपन अवस्थी और उसके भाई तपन अवस्थी के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: ऐशबाग पुल से बुजुर्ग महिला ने लगाई छलांग, मौत, कोहराम