Kanpur: सेंट्रल स्टेशन हुआ राममय: इंदौर आस्था एक्सप्रेस के यात्री प्लेटफार्म पर नाचे, गूंजे 'जय श्री राम' के जयकारे...

सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर अयोध्या जा रहे यात्री नाचते-झूमते दिखे

Kanpur: सेंट्रल स्टेशन हुआ राममय: इंदौर आस्था एक्सप्रेस के यात्री प्लेटफार्म पर नाचे, गूंजे 'जय श्री राम' के जयकारे...

सेंट्रल के प्लेटफार्म छह का नजारा सोमवार दोपहर देखने लायक था। इंदौर से अयोध्या जा रही आस्था एक्सप्रेस जब पहुंची तो माहौल राममय हो गया।

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल के प्लेटफार्म छह का नजारा सोमवार दोपहर देखने लायक था। इंदौर से अयोध्या जा रही आस्था एक्सप्रेस जब पहुंची तो माहौल राममय हो गया। आस्था एक्सप्रेस के यात्रियों ने प्लेटफार्म पर नाचते-झूमते हुए मनमोहक भजन गाए। यह सिलसिला काफी देर चला। बीच-बीच में श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे। रेलवे की ओर से यात्रियों का स्वागत करने के बाद सात्विक भोजन कराया गया। इसके बाद सभी अयोध्या के लिए रवाना हुए।  
 
इंदौर आस्था एक्सप्रेस दोपहर करीब 12:10 बजे प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची। एक्सप्रेस से 1700 भक्त अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे थे। प्लेटफार्म पर ट्रेन के रुकते ही श्रीराम के जयकारे लगने लगे। इसके बाद भक्तों ने नाचना और भजन गाना शुरू कर दिया। आस्था एक्सप्रेस के पहुंचने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफार्म पर पहुंचकर यात्रियों का स्वागत किया। करीब 15 मिनट तक यात्री प्लेटफार्म पर नाचते, भजन गाते रहे। 

इधर, यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से चाय-नाश्ता और सात्विक भोजन का प्रबंध था। सभी यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया गया। प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्री भी राममय हो गए और नाचने लगे। इसी बीच हार्न सुनते ही यात्री भजन गाते हुए ट्रेन में चढ़े और अयोध्या के लिए रवाना हो गए। प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने जय श्रीराम कहते हुए उन्हें विदा किया। 

झटपट गायब हो गए जूस, पानी व बिस्कुट 

आस्था ट्रेन पहुंचते ही मौजूद यात्रियों में भी सेवाभाव जाग गया। यात्रियों ने प्लेटफार्म छह के वेंडरों से झटपट जूस, बिस्कुट, पानी की बोतल खरीदे और भक्तों को देने लगे। देखते ही देखते वेंडरों का सारा माल बिक गया। इसके बाद दूसरे प्लेटफार्म से भी लोगों ने सामान खरीदकर रामभक्तों को दिया। 

सोमवार को इंदौर से अयोध्या जा रही आस्था ट्रेन में 1700 लोग अयोध्या जाएंगे। जिनकी खाने की व्यवस्था कानपुर सेंट्रल पर की जाएगी। इन यात्रियों को भी सात्विक भोजन दिया जाएगा। सात्विक भोजन में दाल, चावल, रोटी और सब्जी होती है और उसमें लहसुन व प्याज का प्रयोग नहीं किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बारिश से सेंट्रल रेलवे स्टेशन व झकरकटी बस अड्डे में जलभराव; राहगीरों को हुई परेशानी...

ताजा समाचार

हल्द्वानी में दहेज और फिजूलखर्ची के खिलाफ मिसाल कायम, शरीयत के मुताबिक सादा निकाह
सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ की महिला सरपंच को बहाल करने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला
लखीमपुर खीरी: आग ने तबाह किया आशियाना, तिरपाल देकर भूला सरकारी तंत्र नहीं ले रहा सुध
मानस क्रिकेट अकादमी ने 143 रनों के भारी अंतर से जीता मैच, शुभांकर को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
बरेली: बीमारी के चलते जिंदगी की जंग हारा पूर्व सैनिक, गोली मारकर की खुदकुशी
Hamirpur: अश्लील मैसेज से भड़की छात्राओं व परिजनों ने आरोपी टीचर को जूते और थप्पड़ों से पीटा, जानिए पूरा मामला