गोंडा: नाली निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान से भिड़े ग्रामीण, लात घूंसों से जमकर पीटा
पीड़ित प्रधान ने 10 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

धानेपुर, गोंडा, अमृत विचार। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरिया अलावल में रविवार को नाली निर्माण का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी। प्रधान का आरोप है कि वह जैसे ही निर्माण स्थल पर पहुंचे वहां पहले से मौजूद लोगों ने उन्हे पकड़ लिया और लात घूंसों से जमकर पीटा। आरोपियों ने प्रधान का कपड़ा भी फाड़ दिया। पीड़ित ने गांव के ही 10 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मई मिले की जांच कर रही है।
मुजेहना ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरिया अलावल के ग्राम प्रधान मुजीब खान ने बताया कि वह गांव में जल निकासी के लिए नाली का निर्माण करा रहे हैं। नाली का पानी गांव स्थित तालाब में गिराया जाना है लेकिन गांव से ही कुछ लोग तालाब को अपनी संपत्ति बता रहे हैं। इसी विवाद को लेकर लोगों ने नाली पाट दी थी।
रविवार को वह इसी नाली निर्माण कार्य को देखने मौके पर गए थे। प्रधान का कहना है कि वहां पहले से मौजूद करीब 10 लोगों ने बिना किसी बात को उनपर हमला कर दिया और लात घूंसों से जमकर पीटा। इस पिटाई में उन्हे अंदरूनी चोटें आई हैं। आरोपियों ने उनका कपड़ा भी फाड़ दिया।
पीड़ित ग्राम प्रधान ने गांव के ही कलीम, सुकरुल्ला उर्फ़ निब्बर, अतिकुर्रहमान, रफ़ी उल्लाह, अशफाक, सिराज उर्फ़ गप्पी, इसरार अली, वारिस अली व तीन अज्ञात लोगो के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राभारी थानाध्यक्ष अमर सिंह ने बताया की तहरीर मिली है। प्रधान का मेडिकल कराया गया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मलिहाबाद तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों मुख्य आरोपी बाप-बेटे लल्लन और फराज गिरफ्तार