बरेली: जंक्शन पर एक साल बाद भी एसी मेंटीनेंस शेड का काम नहीं हुआ शुरू

बरेली: जंक्शन पर एक साल बाद भी एसी मेंटीनेंस शेड का काम नहीं हुआ शुरू

बरेली, अमृत विचार। रेल बजट में तमाम कार्यों को स्वीकृत तो कर दिया जाता है मगर उनको धरातल पर उतारने में कई साल लग जाते हैं। पिछले रेल बजट में जंक्शन पर नए एसी मेंटीनेंस शेड के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका। काम की प्रगति को लेकर अधिकारियों के पास कोई ठोस जवाब नहीं है।

जंक्शन पर सिक लाइन और एसी शेड दो अलग-अलग छोर पर होने की वजह से ऑपरेटिंग और कैरिज एंड वैगन से जुड़े कर्मचारियों का काफी समय खराब होता है। सिक लाइन मुरादाबाद और एसी शेड शाहजहांपुर छोर पर है। मैकेनिकल विभाग के काम सिक लाइन में और इलेक्ट्रिकल के काम एसी शेड में किए जाते हैं। ऐसे में अगर किसी कोच में दोनों काम होने हों तो कोच को शंटिंग कराकर लाइन नंबर एक से सिक लाइन से एसी शेड ले जाया जाता है। लाइन नंबर एक ज्यादातर व्यस्त रहती है, इसलिए भी दिक्कत होती है। 

रेलवे बोर्ड ने पिंक बुक में बरेली जंक्शन पर सवारी और माल डिब्बा डिपो ईओटी क्रेन के साथ कवर्ड शेड सहित एसी मेंटिनेंस शेड का जिक्र किया था। जिसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल नए एसी मेंटीनेंस शेड के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा। सिक लाइन के पास उपयुक्त स्थान की तलाश की जा रही है।

26 कोच की वॉशिंग लाइन का काम भी अटका
इसके अलावा बजट में बरेली जंक्शन पर 26 कोच वाली वॉशिंग लाइन बनाने का जिक्र किया गया था लेकिन अब तक अधिकारी यह ही तय नहीं कर पाए हैं कि वाशिंग लाइन कहां बनाई जाए। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि वाशिंग लाइन के लिए फिलहाल जगह तय नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अभियान में खोजे गए 129 टीबी मरीजों का इलाज शुरू