मुरादाबाद: ज्ञानवापी प्रकरण के बाद जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, जामा मस्जिद में फोर्स तैनात
By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा-पाठ शुरू होने के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को जामा मस्जिद में नमाज को लेकर पुलिस सतर्क है। शासन से अलर्ट जारी होने के जामा मस्जिद के आस-पास क्षेत्र में अधिक सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस और पीएसी के जवान पैदल मार्च कर रहे हैं। इसके साथ ही आरएएफ की एक अतिरिक्त कंपनी को तैनात किया गया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जुमा की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने वाले संदेशों की निगरानी की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: अन्नू हत्याकांड का आरोपी रॉकी गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद