Gyanvapi Case: जुमे की नमाज को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, जेसीपी लोगों से शांति कायम रखने की कर रहे अपील
ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर कानपुर में जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट मोड़ पर हो गई।
.jpg)
ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर कानपुर में जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट मोड़ पर हो गई। शुक्रवार को सद्भावना चौकी पर कई थानों का फोर्स मौजूद है। जिसमें सभी पुलिस के अधिकारी गश्त कर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील कर रहे।
कानपुर, अमृत विचार। ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर कानपुर में जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट मोड़ पर हो गई। शुक्रवार को सद्भावना चौकी पर कई थानों का फोर्स मौजूद है। जिसमें सभी पुलिस के अधिकारी गश्त कर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील कर रहे।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी सहित सभी पुलिस उपायुक्तों को बेहतर व्यवस्थापन के स्पष्ट निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने प्रबुद्ध लोगों, सभी वर्गों के धर्माचार्यों, प्रमुख शहर काजीगण, प्रमुख मौलाना, मस्जिदों के इमाम, मंदिरों के सभी पुजारी से की वार्ता और शहर को सामान्य , व्यवस्थित और बेहतर बनाए रखने की अपील की।
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी सभी थाना प्रभारी, क्यूआरटी व पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे। उनके साथ में डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, पुलिस के जवान और क्यूआरटी भी मौजूद है। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने सभी लोगों से शांति-व्यवथा कायम रखने की अपील की। वहीं, 26 हजार से अधिक कैमरों से अराजतकतत्वों पर नजर रखी जा रही है। अगर कोई भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है। उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।