बरेली: लापरवाही पर दो अधिशासी अभियंता निलंबित, बकाया वसूली का लक्ष्य नहीं कर पा रहे थे पूरा

बरेली, अमृत विचार। लक्ष्य के अनुसार वसूली न कर सकने और काम में लापरवाही बरतने पर शाहजहांपुर के दो अधिशासी अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। इससे जोन के अन्य अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बकाया बिल वसूली में तेजी लाने को लेकर पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल लगातार निर्देश दे रहे हैं। शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता को पिछले साल की तुलना में 25 तो ग्रामीण क्षेत्र के अधिशासी अभियंता को 50 प्रतिशत अधिक वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं। लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई जा रही है।
लक्ष्य के अनुसार वसूली न होने और अन्य कामों में लापरवाही करने पर शाहजहांपुर में तैनात अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार और कर्म सिंह को एमडी भवानी सिंह खंगारौत ने निलंबित कर दिया है। अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताया कि काम में लापरवाही करने पर दोनों अधिशासी अभियंताओं पर कार्रवाई की गई है। अन्य अधिकारी भी लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: नगर निगम में कदम-कदम पर गोलमाल, बोर्ड बैठक में मुद्दे उठते रहे और पोल खुलती रही