नरेश सिंह भोक्ता की नृशंस हत्या मामले में NIA की कार्रवाई, 9वें आरोपी पर आरोपपत्र किया दायर 

नरेश सिंह भोक्ता की नृशंस हत्या मामले में NIA की कार्रवाई, 9वें आरोपी पर आरोपपत्र किया दायर 

नई दिल्ली: NIA ने सीपीआई (माओवादी) कैडरों द्वारा नरेश सिंह भोक्ता के अपहरण और नृशंस हत्या से संबंधित 2018 के मामले में मंगलवार को एक और आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।
 
NIA ने बिहार के औरंगाबाद जिले के आरोपी गोरा यादव उर्फ अनिल यादव उर्फ गोल्डन जी उर्फ बलवीर के खिलाफ आईपीसी, शस्त्र अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपना तीसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया। गोरा यादव को नृशंस हत्या में सीधे तौर पर शामिल होने के आरोप में एनआईए ने 4 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया था। वह एक खूंखार नक्सली कैडर पाया गया, जिसके खिलाफ औरंगाबाद और गया जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 18 मामले दर्ज थे।
 
बता दें, भोक्ता को उनके शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के कैडरों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। उन्हें औरंगाबाद क्षेत्र में एक तथाकथित जन अदालत में ले जाया गया, जहां सीपीआई (माओवादी) के सब-जोनल कमांडर नवल भुइया के नेतृत्व में कंगारू कोर्ट ने उनकी हत्या का आदेश दिया। 2 नवंबर 2018 की रात बधाई बिगहा गांव के पास नरेश सिंह भोक्ता की हत्या कर दी गयी थी।

यह भी पढ़ें- आबकारी नीति धन शोधन मामला: ED ने केजरीवाल को 5वां समन भेजा, 2 फरवरी को होगी पूछताछ