लखनऊ: साइबर अपराधियों ने प्रोफेसर समेत चार के खातों से उड़ाए 2.96 लाख रुपए

लखनऊ, अमृत विचार। साइबर अपराधियों ने प्रोफेसर समेत चार के खातों से 2.96 लाख रुपए उड़ा लिए। जालसाज ने कहीं ओला और ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी का कर्मी बनकर फंसाया तो कहीं क्रेडिट कार्ड कर्मी बनकर ठगा। हालांकि, पीड़ितों की लिखित शिकायत पर आशियाना, गाजीपुर, गोमतीनगर और सरोजनीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से पड़ताल शुरू कर रही है।
आशियाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सार्तिक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को ओला राइड से संबंधित इनवॉइस हासिल करने के लिए गूगल पर सर्च कर कस्टमर केयर का नंबर हासिल किया। कॉल की तो जालसाज ने इनवॉइस के लिए पांच रुपए फीस मांगी।
प्रोफेसर ने लिंक ओपन कर जैसे ही पांच रुपए ट्रांसफर किए, खाते से 49,500 रुपए निकल गए। वहीं, इंदिरानगर के हरीनगर निवासी राजेंद्र पांडेय का बचत खाता एसबीआई में है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन चश्मा लिया था। डिलीवरी पर डेमेज होने के कारण गूगल से नंबर हासिल कर कॉल की। जालसाज ने बातों के फंसाकर खाते से दो बार में 19,293 रुपए पार कर दिए।
पीड़ित ने गाजीपुर थाने में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, विनीत खंड -2 निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले अनजान नंबर से कॉल आई। जालसाज ने क्रेडिट कार्ड कर्मी बनकर कहा कि आपके कार्ड पर एक प्लान लगा है। जिसका चार्ज हजार रुपए है। अगर हटाना चाहते हो तो एक लिंक भेजा है। ठगी से अंजान वीरेंद्र ने जैसे ही लिंक ओपन कर डिटेल भरी, खाते से 91,168 रुपए निकल गए।
पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा मूल रूप से मुजफ्फरनगर निवासी अरविंद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सनराइज अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने बताया कि साइबर जालसाज ने क्लोन बनाकर दो खातों से 1,36,300 रुपए गायब कर दिए। पीड़ित ने बैंक में शिकायत करने के बाद सरोजनीनगर थाने में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मैं ये शादी नहीं कर सकता.., दहेज में नहीं मिली स्कार्पियो तो शादी से मुकरा दूल्हा