Republic Day 2024 : संभल में निकली तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के तराने
संभल, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस के मौके पर संभल शहर में युवाओं ने उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के तराने गूंजे युवा राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए नारेबाजी के साथ आगे बढ़े।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मोहल्ला कोट पूर्वी रामलीला मैदान से हुआ। बड़ी संख्या में नौजवान हाथ में तिरंगे झंडे लहराते हुए देशभक्ति के नारों की गूंज के साथ यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा सरथल चौकी तिराहा से शंकर कॉलेज चौराहा, अस्पताल चौराहा, एजेंटी तिराहा,छंगामल कोठी, बाजार ठेर होकर तहसील रोड होते हुए वापस कोट पूर्वी में जाकर संपन्न हुई।
तिरंगा यात्रा के मुद्दे नगर सुरक्षा के कड़ी प्रबंध किए गए थे को अनुज कुमार चौधरी के साथी कोतवाल पवन कुमार व अन्य स्थानों का पुलिस बल यात्रा के साथ मुस्तेद था। इस दौरान लक्षित सिंघल,गगन वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद के बाबूराम यादव का पद्मश्री अवार्ड के लिए चयन, मरोड़ी आर्ट के हैं उस्ताद