उन्नाव: ठेकेदार के सूने घर पर चोरों का धावा, 90 हजार नगद व 19 लाख के जेवर उड़ाए, हड़कंप
फील्ड यूनिट टीम और डाग स्क्वायड ने पहुंचकर की जांच, सीसीटीवी कैमरों की dvr भी उठा ले गए शातिर चोर

उन्नाव। उन्नाव अंतर्गत सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में ठेकेदार के सुने घर में ताला तोड़कर दाखिल हुए शातिर चोरों ने घर के अंदर अलमारी को तोड़ कर करीब 19 लाख के जेवर और नगदी पार कर दी। जाते समय चोर अपने साथ डीवीआर भी ले गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और बाद में फील्ड यूनिट और डाग स्क्वायड ने जांच की। फिलहाल चोरों के संबंध में पुलिस कोई खास सुराग नहीं लग पाया है।
आदर्श नगर मोहल्ला निवासी नागेंद्र तिवारी पुत्र करुणा शंकर सिविल ठेकेदार है। स्कूल में बच्चों की छुट्टियां होने से उनकी पत्नी बच्चों के साथ मायके व अन्य लोग गांव चितलापुर गए थे। नागेंद्र किसी काम से घर में ताला बंद कर बुधवार को लखनऊ चले गए। रात में चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। दरवाजों में लगे ताले नहीं टूटे तो खिड़की में लगा कांच तोड़कर चोर कमरों के अंदर दाखिल हुए।
जहां अलमारी व बक्से के ताला तोड़कर 90 हजार नगद व परिवारिक सदस्यों के 19 लाख के जेवरात पर हांथ साफ कर दिया। शातिर चोर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए। गुरुवार सुबह लौटे गृह स्वामी ने मेनगेट का ताला टूटा देखा तो वह सकते में आ गया। अंदर कांच टूटा पड़ा था। दरवाजा खोलकर कमरे का हाल देखा तो सामान बिखरा पड़ा था।
रुपये और नगदी गायब थी। लाखों की चोरी की सूचना पर एसएचओ पहुंचे। खोजी कुत्ता घर के पास बन रहे सरकारी भवन तक जाकर लौट आया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। एसएचओ पीके मिश्र ने बताया कि चोरी हुई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी भी बंद मिले हैं। मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ थीम पर आयोजित हुआ 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस