बहराइच: प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में पूजा से रोकने का मामले में अब हनुमानगढ़ी के महंत भी कूदे, की कार्रवाई की मांग

बहराइच: प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में पूजा से रोकने का मामले में अब हनुमानगढ़ी के महंत भी कूदे, की कार्रवाई की मांग

बहराइच। कैसरगंज में स्थित मंदिर में पूजा करने से रोके जाने में मामले में अब अयोध्या के महंत राजू दास ने ट्वीट कर जिला प्रशासन से कार्यवाई की मांग की है। लेकिन पुलिस और तहसील प्रशासन पूरी तरह से मामले को दबाने में लगा है।

कैसरगंज कस्बे में शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर परिसर की जमीन को पूर्व ब्लॉक प्रमुख सयूब अली ने वर्ष 2013 में खरीदा था। लेकिन मंदिर की जमीन न बिक्री हुई और न ही किसी ने खरीदा। परिसर में ही शिव मंदिर स्थित है। यह मंदिर आबादी की जमीन में है। इस मंदिर में 22 जनवरी को क्षेत्र की महिलाएं पूजा अर्चना के लिए गईं। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष ने मंदिर में ताला जड़ दिया। पूजा करने पहुंची महिलाओं को नगर पंचायत अध्यक्ष ने मंदिर में जाने से मना कर दिया।

इस पर नाराज लोगों ने रात में ही प्रदर्शन किया था। वहीं जमीन बिक्री करने वाले रामकरण शर्मा की पुत्री निशा शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से बात की उसके कागजात भी मौजूद है। मंदिर की जमीन नहीं बेची जा सकती है। ऐसे में कोई पूजा पाठ से क्यों रोक सकता है।

इस मामले को लेकर कैसरगंज निवासी देवाशीष सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। जिस पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने बहराइच जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Untitled-47 copy

यह भी पढ़ें: प्रयागराज पुलिस की पहल, अब दिव्यांग भी करंगे गंगा स्नान, माघ मेले में शुरू हुई ई रिक्शा सुविधा