पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा की सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों का हमला, तीन की मौत
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक सुरक्षा जांच चौकी पर हमला कर कम से कम तीन लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमले में दो लोग घायल हुए हैं। आतंकवादियों ने दक्षिण वज़ीरिस्तान की सीमा से लगते डिखान जिले में मंगलवार को अबा शहीद जांच चौकी पर हमला किया। पुलिस ने कहा कि हमले में दो मज़दूरों और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई।
उसने बताया कि ‘थर्मल विज़न कैमरों’ के जरिए आतंकवादियों की मौजूदगी देखी गई। पुलिस ने बताया कि खोज अभियान के दौरान बुधवार को शव बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक, हमले में दो मज़दूर जख्मी हुए हैं जिन्हें डेरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी भी समूह ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है।
प्रतिबंधित समूह पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के साथ 2022 में सरकार का संघर्ष विराम खत्म होने के बाद से मुल्क में सुरक्षा कर्मियों पर हमले बढ़े हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा में साल 2023 में ही 300 से ज्यादा हमले किए गए हैं और ज्यादातर हमलों की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली है जिसकी स्थापना 2007 में हुई थी।
ये भी पढ़ें:- Plane Crash: यूक्रेनी युद्धबंदी को वापस छोड़ने जा रहा रूसी सैन्य विमान क्रैश, पायलट समेत 65 की मौत