बरेली में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, शर्मा डीजे पर झूमे भक्त

बरेली में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, शर्मा डीजे पर झूमे भक्त

बरेली,अमृत विचार। पुराना शहर क्षेत्र के नवादा शेखान में 24 जनवरी से शुरू हुई 13वीं श्रीमद् भागवत कथा 1 तारीख को समाप्त होगी। जिसमें कथावाचक पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा हाथरस वाले अपने मुखारविंद से भागवत कथा का आयोजन करेंगे।

WhatsApp Image 2024-01-24 at 4.08.39 PM
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल भी शामिल हुए।

इस मौके पर कलश यात्रा में 101 महिला शामिल हुईं। कलश यात्रा को मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल विधायक ने झंडी दिखाकर रवाना कराया। इस मौके चंदपाल राठौर, कुमार सेना, बबलू मौया, हरीओम कश्यप, तमाम भक्त मौजूद रहे।

वहीं बरेली में भागवत कथा कलश यात्रा में बहजोई से शर्मा डीजे आया है, जिसमें भक्तों ने जमकर रामलला के भजनों पर नृत्य किया और जय श्री राम के नारे लगाए। कलश यात्रा जिस रूट से भी गुजर रही थी, वहां से कई जगह पुष्प वर्षा भी की।

यह भी पढ़ें-  राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोकने की भाजपा कर रही कोशिश- कांग्रेस