लखनऊ: सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने का प्रयास, वायरल वीडियो के बाद दबोचे गए आयोजक

प्राण प्रतिष्ठा के लिए गैर-समुदाय के युवकों ने किया भड़काऊ पोस्ट, हिंदू युवा वाहिनी समेत कई संगठनों ने इटौंजा थाने में दर्ज कराई एफआईआर

लखनऊ: सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने का प्रयास, वायरल वीडियो के बाद दबोचे गए आयोजक

लखनऊ/बीकेटी, अमृत विचार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन गैर-समुदाय से जुड़े युवकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने का प्रयास किया। जानकारी मिलते ही कई हिंदू संगठन एकत्र हो गए। संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने तत्काल खुराफातियों के खिलाफ इटौंजा थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग कर प्रदर्शन किया। आनन-फानन पुलिस ने खुराफातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सूत्रों की मानें तो इटौंजा क्षेत्र के हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी विमल सिंह परमार, भाजपा जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल मिश्र, अंकुर गुप्ता समेत कई पदाधिकारियों ने इंटौजा थाने में सलमान शेख के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पदाधिकारियों का आरोप है कि प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन खुराफाती ने माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए वाट्सएप पर ब्लैक-डे का स्टेट्स अपलोड किया। जिसे भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने देखा। 

आरोप है कि सोनिकपुर गांव निवासी अफजल, आरिफ व इटौंजा निवासी मोहसिन एक आंतकी संगठन (पीएफआई) के एजेंट हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस सोनिकपुर गांव पहुंची। पुलिसकर्मियों ने पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ कर अफजल को हिरासत में लिया है। थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय यादव ने बताया कि तहरीर के बाद पुलिस ने सोनिकपुर सलमान शेख और अफजल पर एफआईआर दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

वायरल वीडियो के बाद दबोचे गए आयोजक

हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नरही निवासी मोहित गुप्ता ने साथी अभिषेक और कुलदीप पाल के साथ मिल कर प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन भंडारे का आयोजन किया था। आरोप है कि चौराहे पर लगाए गए पंडाल में दोपहर के वक्त भड़काऊ गाना बजाया गया। जिसमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ था।

सूत्रों की मानें तो नजदीकी बिल्डिंग से किसी शख्स ने आपत्तिजनक गाने पर डांस करते हुए युवकों का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के मुताबिक, कार्यक्रम के आयोजक मोहित, अभिषेक और कुलदीप पाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:-भाजपा ने खत्‍म किया राम मंदिर का मुद्दा, बोले अंसारी- अब भागवत की 'कलह खत्म करने' की बात पर हो अमल