बहराइच: कहीं देखी है बेटियों की ऐसी रामभक्ति!, बना दी ऐसी रंगोली जो गुजरा बस देखता ही रह गया!

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर महाकाल सेवामंडल की बेटियों ने शहर की एक किलोमीटर सड़क पर बनाई अद्भुत रंगोली

बहराइच: कहीं देखी है बेटियों की ऐसी रामभक्ति!, बना दी ऐसी रंगोली जो गुजरा बस देखता ही रह गया!

बहराइच, अमृत विचार। पूरे देश के साथ यूपी के बहराइच में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची है। यहां शहर से लेकर गांव तक उत्सव का माहौल है। हर तरफ राम ही राम हैं। सोमवार को बहराइच शहर की लगभग एक किलोमीटर की सड़क पर श्री महाकाल सेवक मंडल की बेटियों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में रंगोली बनाई जिसे देख कर हर कोई निहारता ही रह गया।

जिले में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोग अलग अलग तरह से खुशी मना रहे हैं। शहर क्षेत्र में भी बेटियों ने अलग तरह से खुशी मनाई। श्री महाकाल सेवक मंडल की महिला टीम ने छावनी से पीपल चौराहे तक की सड़क पर रंगोली बनाई है।

श्री महाकाल सेवक मंडल के अध्यक्ष करन कुमार रस्तोगी ने बताया कि सोमवार शाम को श्री महाकाल सेवक मंडल की पुरषों की टीम द्वारा 11 हजार दीपक जला कर दीपोत्सव के साथ आतिश बाज़ी का भी कार्यक्रम किया गया।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सजीव प्रसारण बहराइच के लोगो को दिखाने के लिए बहराइच के सिद्धनाथ मंदिर पर एक विशाल एलईडी भी मंडल की तरफ से लगाई गई है। सुंदर काण्ड के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया है। रंगोली बनाकर बेटियां काफी खुश दिखीं। रंगोली बनाने में एक दूसरे का सभी ने सहयोग किया।

Untitled-59 copy

यह भी पढे़ं: अयोध्या: सुमन बृष्टि नभ संकुल भवन चले सुखकंद... रामभजन पर झूम उठा गोसाईगंज, लगे राम के जयकारे

ताजा समाचार