रुद्रपुर: 22 जनवरी राम मंदिर उद्घाटन पर जिले में रहेगा हाई अलर्ट

रुद्रपुर, अमृत विचार। 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने के आदेश कप्तान ने कर दिए हैं। इसके अलावा जिले में 22 जनवरी को भारी पुलिस बल के साथ ही पैरा मिलिट्री की दस्तक होने की संभावना है। इसके लिए पैरामिलिट्री कांबिग रूट बनाने की दिशा में भी कार्य शुरू हो गया है।
बताते चलें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा होने के चलते देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय देहरादून ने भी यूपी सीमावर्ती जनपदों में भी अलर्ट जारी किया है।
जिसके चलते जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 22 जनवरी को कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में मंथन शुरू कर दिया है। इसके लिए जहां जनपद में भारी पुलिस के साथ पैरामिलिट्री की भी मौजूदगी रहेगी। इसके लिए केंद्र सरकार को पत्राचार कर पैरामिलिट्री बुलाने की तैयारी शुरू हो गई है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जनपद के सभी सीओ और थानाध्यक्ष के साथ एक बैठक कर जल्द ही अति संवेदनशील एवं संवेदनशील इलाके चिह्नित किया जाएगा। इसी के आधार पर पीएसी, पुलिस के अलावा केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स मंगवाई जाएगी।
पैरामिलिट्री के आने से पहले कांबिग रूट, बॉर्डर और चिह्नित इलाकों में भारी संख्या में पुलिस व मिलिट्री की तैनाती होगी। शांति मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को भी चिह्नित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक पल है। ऐसे में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। शांति भंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।