अयोध्या: 600 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

अयोध्या: 600 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद की कैंट थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के लिए बदनाम सरयू के कछार इलाके में छापेमारी कर 600 लीटर कच्ची शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब बनाने के उपकरण और लहन को नष्ट कराया है। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा पकड़े गए लोगों का …

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद की कैंट थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के लिए बदनाम सरयू के कछार इलाके में छापेमारी कर 600 लीटर कच्ची शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब बनाने के उपकरण और लहन को नष्ट कराया है। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा पकड़े गए लोगों का चालान किया है।

बुधवार को क्षेत्राधिकारी नगर प्रशिक्षु आईपीएस निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कैंट थाने की पुलिस टीम ने मीरनघाट माझा नदी के किनारे छापेमारी की। अवैध अपमिश्रित शराब बना रहे दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

इनके पास से 3 ब्लाडर व 20-20 लीटर के 6 प्लास्टिक के डिब्बे मे अपमिश्रित कच्ची शराब व कच्ची शराब कुल लगभग 600 लीटर तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली 2 किलो यूरिया व एक लोहे का ड्रम भट्टी, 6 पतीले, 4 प्लास्टिक की टंकी, 25 बोरी में भरी हुई कुल 35 कुन्तल लहन एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण और एक एक लीटर के कुल 10 बोतल बरामद किया है। मौके से पकड़े गए मन्नू व उसके भाई रामगणेश निवासी मुरावनटोला रेतिया थाना कैण्ट के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम और भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने बरामद लहन को नष्ट कराया है।

ताजा समाचार

कानपुर के शिवराजपुर में ट्राला के पीछे घुसी बाइक: दो युवकों की मौत, घटना से परिजनों में मचा कोहराम...
सरकार जिसे सुधार बता रही है, वह अधिकारों पर प्रहार.... वक्फ अधिनयम पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी 
Lucknow News: चारबाग रेलवे स्टेशन में कैंटीन ठेकेदार और लोके पॉयलट के बीच मारपीट
CM देवेंद्र फडणवीस को बॉम्बे हाई कोर्ट का नोटिस जारी, चुनाव के दौरान खामियों और भ्रष्ट आचरण का आरोप
कासगंज: गर्मी ने निकालना शुरू किया लोगों का पसीना...पारा अप्रैल में 40 के पार  
Raebareli News : एक बार फिर से राजस्व विभाग ने अवैध अतिक्रमण पर की बुलडोजर की कार्रवाई,आठ करोड़ की बंजर भूमि को कराया मुक्त