हल्द्वानी: अयोध्या के लिये रोडवेज में यात्रियों का टोटा, पांच दिन में कमाए मात्र 1.35 लाख

हल्द्वानी, अमृत विचार। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम व रामनगर डिपो ने कुछ दिनों पूर्व अयोध्या के लिये बस का संचालन शुरू किया। परिवहन निगम को उम्मीद थी कि अयोध्या के लिये यात्रियों की अच्छी संख्या रहेगी और निगम की आय भी बेहतर होगी लेकिन अयोध्या मार्ग पर यात्रियों की संख्या काफी कम होने के कारण निगम की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
काठगोदाम डिपो से चलने वाली बस अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रही है। डिपो ने अयोध्या मार्ग पर पिछले पांच दिनों में मात्र 1.35 लाख रुपये की कमाई की है। दूसरी तरफ बस के लिए आने वाले दिनों में कोई एडवांस बुकिंग नहीं है। इसी तरह रामनगर डिपो से भी बहुत कम संख्या में यात्री अयोध्या के लिये यात्रा कर रहे हैं।
जिससे यहां से अयोध्या मार्ग पर जाने वाली बस की आय भी प्रभावित हुई है। काठगोदाम डिपो के इंचार्ज डीएन जोशी ने बताया कि अयोध्या के लिये यात्रियों की संख्या बहुत कम है। अयोध्या वाली बस में अधिकांश यात्री केवल लखनऊ तक यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी से अयोध्या में प्रवेश बंद है जिस कारण बस का संचालन नहीं होगा।
बताया कि यात्री एडवांस बुकिंग नहीं कर रहे हैं और गुरुवार को केवल 4 यात्रियों ने एडवांस बुकिंग की है जबकि 19 व 20 जनवरी को लखनऊ के लिये भी कोई एडवांस बुकिंग नहीं हुई है। परिवहन निगम की तरह ट्रेन में भी यात्रियों की संख्या सामान्य है। लखनऊ से अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में गुरुवार के लिये अयोध्या एक्सप्रेस में बुधवार शाम तक 70 और साबरमती एक्सप्रेस में 20 की वेटिंग थी जबकि अन्य ट्रेन निरस्त हुई हैं।
इज्ज्तनगर मंडल ने अयोध्या के लिये अभी तक कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई है। डीआरएम रेखा यादव ने कहा कि मंडल स्तर पर अभी तक कोई स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश नहीं है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की मांग के अनुसार व उच्च स्तर से आदेश के बाद भविष्य में स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। कहा कि धार्मिक व पर्यटन स्थलों के लिये कई अन्य मंडलों से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं। इसी तरह भविष्य में यहां से भी ट्रेन चलाई जा सकती है।
काठगोदाम डिपो ने अयोध्या मार्ग पर 11 जनवरी को 18 हजार रुपये, 12 जनवरी को 30 हजार रुपये, 13 जनवरी को 32 हजार रुपये, 14 जनवरी को 29 हजार रुपये, 15 जनवरी को 26 हजार रुपये कमाए।