सुशांत के पिता केके सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात

पटना। हिंदी फिल्मों के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सुशांत के पिता ने बुरे समय में परिवार का साथ देने और सुशांत की मौत के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की …
पटना। हिंदी फिल्मों के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सुशांत के पिता ने बुरे समय में परिवार का साथ देने और सुशांत की मौत के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश करने के लिए उनका आभार जताया।
उनके साथ उनकी बेटी और दामाद भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर बाहर आने के बाद पत्रकारों ने जब मुलाकात के संबंध में पूछा तब उन्होंने इसे सामान्य शिष्टाचार भेंट बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि सुशांत को न्याय दिलाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
गौरतलब है कि इस वर्ष 14 जून को मुंबई में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्ट सुशांत के पिता ने पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और बाद में मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आग्रह पर ही सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। इस मामले की जांच के क्रम में अब मादक पदार्थ लेने के आरोपों में फंसी अभिनेत्रियां जिस तरह से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम को घसीट रही हैं इससे परिवार काफी आहत है। संभवतः इस मुद्दे पर भी सुशांत के परिवार ने मुख्यमंत्री से बात की है।