संभल : नवविवाहिता बोली- साहब! पति के साथ नहीं रहना...प्रेमी से करा दो शादी

संभल,अमृत विचार। पति ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो अब नवविवाहिता पति को छोड़कर प्रेमी के साथ ही जिंदगी बिताने की तैयारी में है। नवविवाहिता ने नखासा थाने में पहुंचकर गुहार लगाई कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती। उसके गांव के ही रहने वाले प्रेमी से उसकी शादी करा दो।
शादी के महज तीन माह बाद घर में पति को गांव रिश्ते के चचेरे भाई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली नवविवाहिता शुक्रवार को नखासा थाना पहुंची। यहां नवविवाहिता ने पुलिस से प्रेमी के साथ शादी कराने की गुहार लगाई। नवविवाहिता ने बताया कि उसका पिछले पांच वर्ष से गांव के ही रहने वाले रिश्ते के चचेरे भाई के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम संबंधों की जानकारी होने के बाद ही तीन माह पहले परिजनों ने उसकी शादी की थी।
नवविवाहिता ने कहा कि वह शादी के बाद भी अपने प्रेमी से मिलती थी। गुरुवार को पति ने उसे प्रेमी के साथ देख लिया तो अब छुपाने को कुछ नहीं बचा है। कहा कि वह अब पति से नजरें भी नहीं मिला पायेगी। यह भी कहा कि प्रेमी के साथ देखते ही पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है। पुलिस ने नवविवाहिता को किसी तरह थाने से समझाकर वापस भेजा।
ये भी पढ़ें : अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक ने कहा- रावण के परिवार के हैं राम मंदिर का विरोध करने वाले