पिता का हत्यारा निकला बेटा: पुलिस ने सेवादार हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपी दोस्त भी गिरफ्तार, खाकी से बचने के लिए करता रहा ये खेल

कानपुर पुलिस ने सेवादार की हत्या का खुलासा कर दिया।

पिता का हत्यारा निकला बेटा: पुलिस ने सेवादार हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपी दोस्त भी गिरफ्तार, खाकी से बचने के लिए करता रहा ये खेल

कानपुर के ग्वालाटोली थानाक्षेत्र के परमट मंदिर परिसर में सेवादार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दो दिन पहले मां को उन्नाव भेज दिया था।

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में स्थित परमट आनंदेश्वर मंदिर के सेवादार 59 वर्षीय कन्हैयालाल की हत्या बेटे नेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी रहे संदीप कश्यप ने गोली मारकर की थी। आरोपी ने अपने उन्नाव सफीपुर निवासी फुफेरे भाई अजय कश्यप उर्फ सुदामा के साथ मिलकर सोते समय वारदात को देर रात अंजाम दिया था। इसके बाद गंगा किनारे होते हुए भाग निकला था। सुबह होते-होते पूरी भूमिका तैयार करके जमीन के विवाद में पड़ोसियों पर हत्या किए जाने का आरोप मढ़ लिया। 

पुलिस ने सर्विलांस और सीसी कैमरों की मदद से हत्याकांड का चौथे दिन खुलासा कर आलाकत्ल बरामद कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। परमट निवासी संदीप कुमार कश्यप एक तीर से दो शिकार करना चाहता था। लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। 
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार और ए़डीसीपी आरती सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि घटना वाले दिन मंगलवार से ही संदीप कश्यप की ओर से घटना की सूचना देने के बाद से वह संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया तो वह अपने फुफेरे भाई अजय से हत्या के पहले और हत्या के बाद लगातार संपर्क करता रहा। 

जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने बयान बदलने शुरू कर दिए। इसके बाद आखिरकार सख्ती करने पर वह टूट गया और हत्याकांड का राज खोल दिया। हत्या कांड खोलने वाले टीम में ग्वालटोवी इंस्पेक्टर पवन कुमार, दरोगा संजय कुमार पांडेय, रवि कुमार, अक्षय कुमार, हेड कां सारिक, कां अनुज चौधरी, विष्णु कुन्तल, रियाजुद्दीन, शिवराम सर्विलांस सेन्ट्रल जोन को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। 

ये थी हत्या की वजह 

डीसीपी के अनुसार संदीप मंदिर परिसर में रहने के बावजूद शराब पीता था और मांस खाता था, जिसका विरोध श्याम बाजपेई और उसका परिवार करता था। इसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव रहता था। 

संदीप पहले भी श्याम बाजपेई के खिलाफ तमाम शिकायतें कर चुका था। दो वर्ष पहले श्याम बाजपेई की बहू की मौत हो गई और वह जेल चला गया। छूटकर आया तो एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। वहीं गंगा के पास कॉरीडोर बनने की वजह से जमीन का मुआवजा मिलना था। मुआवजा संदीप को न मिलकर उसके पिता को मिलता, इस वजह से भी संदीप काफी परेशान था। 

Murder 2

दो महीने से बना रहा था हत्या की योजना 

नेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी रहा संदीप शातिर अपराधी था। पुलिस के अनुसार महाराजपुर में कमरे में बंद कर शिक्षक की हत्या के मामले में जेल जा चुका था। श्याम के जेल से छूटने के बाद से संदीप का तनाव बढ़ गया था। उसने उन्नाव निवासी अपने फुफेरे भाई अजय कश्यप उर्फ सुदामा के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे भी मुआवजे के डेढ़ करोड़ रुपये से कुछ रुपये मिलने की बात कही इस पर वह राजी हो गया। 

इस तरह पुत्र ने फुफेरे भाई के साथ दिया वारदात को अंजाम 

डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी में दिखा कि आठ जनवरी को संदीप कश्यप ने अपने साथ अजय कश्यप उर्फ सुदामा से योजना के अनुसार मोबाइल ऑफ करने के बाद अपने वाहन से सुदामा के घर हरजिंदर नगर जाकर उसको साथ लेकर करीब 11 बजे अपनी मोटर साइकिल काली माता मन्दिर यूनियन बैंक तिराहा पर खडी कर दी। 

संदीप और अजय दोनों संदीप के घर पहुंचे। जहां पर संदीप पहले अपने घर के अंदर प्रवेश कर गया। कुछ समय बाद सुदामा भी घर में प्रवेश कर जाता है। कुछ समय बीत जाने के बाद हत्यारोपी बेटा संदीप रात लगभग 1.40 बजे पिता को सोते में गोली मारकर घटना को अंजाम देकर एक बार फिर से अपने घर के अन्दर आता दिखाई दिया। फिर थोडी देर बाद अजय घर के बाहर निकलता है और घटनास्थल पर जाता है। 

वहां से कुछ समय व्यतीत करने के बाद मृतक के पास से चलाई गई गोली की रक्त रंजित बुलेट ढूंढ कर उठाकर वहीं छिपा देता है। गंगा के किनारे होता यूनियन बैंक तिराहे से मोटर साइकिल उठा कर अपने घर चला जाता है। 

सेवादार की हत्या का खुलासा कर दिया गया है। उनके बेटे ने फुफेरे भाई के साथ गोली मारकर हत्या की थी। हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।           -प्रमोद कुमार, डीसीपी सेंट्रल

ये भी पढ़ें- साहब! बेटा बहू प्रताड़ित करते हैं… बिठूर पुलिस भी नहीं सुनती, लड़खड़ाते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची वृद्धा

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे