Kanpur News: घंटों हंगामे के बाद लगी आंबेडकर की नई प्रतिमा, तनाव के चलते पुलिस का पहरा, आरोपियों की तलाश जारी...
कानपुर में घंटों चले हंगामे के बाद बाबा साहब आंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है।
कानपुर में शनिवार को अराजकतत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है और गांव में तनाव को देखते हुए टेंट लगाकर पुलिस पहरा दे रही है।
कानपुर, अमृत विचार। सजेती थाना क्षेत्र के निहुरा पारा गांव में शनिवार को अराजकतत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है और गांव में तनाव को देखते हुए टेंट लगाकर पुलिस पहरा दे रही है। सोमवार को दिन भर पुलिस और प्रशासनिक अमला इस मामले को लेकर चौकन्ना रहा। फिलहाल सोमवार को किसी तरह का कोई हंगामा या प्रदर्शन नहीं हुआ।
आंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने के बाद रविवार सुबह से शुरू हुए हंगामे को शांत कराने में प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी। 12 घंटे चले हंगामे के बाद जब नई प्रतिमा की स्थापना हो गई, तभी भीम आर्मी और आंबेडकर के अनुयायी मौके से हटे थे।
रात नौ बजे तक एसडीएम रामानुज, डीपीसी रविंद्र कुमार, एसीपी रंजीत कुमार चार थानों के फोर्स और दो ट्रक पीएसी के साथ मौके पर डटे थे। सोमवार को आंबेडकर मैदान पर नया चबूतरा तैयार करने के बाद नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। प्रतिमा स्थापना के दौरान आंबेडकर अनुयायी और अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष जयदीप कुमार मौके पर डटे रहे।
नई प्रतिमा स्थापित होने के साथ ही सोमवार को आंबेडकर मैदान पर ही टेंट लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि फिर से कोई अपनी घटना ना हो सके। सजेती पुलिस ने टेंट में डेरा डाल रखा है। प्रशासनिक अमले ने भी निहुरा पारा गांव की पल-पल की स्थितियों पर नजरें जमाए रखी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 11 लोगों के नाम एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिशें
अंबेडकर समिति के अध्यक्ष जयदीप कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सुरेश पाल के साथ मेवालाल पाल, बाबूराम पाल, सागर पाल को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया गया, जबकि बाकी आरोपियों शिवमोहन, सुनील पाल, जनार्दन पाल, संजय पाल, प्रकाश पाल, मोहित पाल और अक्षय पाल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
सभी स्थलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
एसीपी रंजीत कुमार का कहना है कि निहुरा पारा गांव में शांति व्यवस्था कायम है। पीएसी और पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। अंबेडकर सेवा समिति ने जो मांगें रखी थीं, उन्हें मान लिया गया है। मांगों पर अमल किया जा रहा है। नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। टीम बनाकर पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। अराजक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा। घाटमपुर क्षेत्र में जहां भी सड़क किनारे आंबेडकर पार्क, बुद्धा पार्क और धार्मिक स्थल हैं, वहां पर पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
निहुरा पारा गांव में आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। अंबेडकर सेवा समिति की मांगों पर अमल किया जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था माहौल है। -रामानुज, एसडीएम
यह भी पढ़ें- Kanpur News: अस्पताल कर्मचारी की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा...