बरेली: एसएसपी ने एसपी सिटी को सौंपी चौकी इंचार्ज की जांच, जानें पूरा मामला

महिला से छेड़छाड़ के मामले में एसपी सिटी सोमवार को दर्ज करेंगे बयान

बरेली: एसएसपी ने एसपी सिटी को सौंपी चौकी इंचार्ज की जांच, जानें पूरा मामला

बरेली, अमृत विचार। थाना किला क्षेत्र एक चौकी इंचार्ज पर लगे आरोपों की जांच एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने एसपी सिटी राहुल भाटी को सौंप दी है। एसपी सिटी सोमवार को दोनों पीड़ितों का सोमवार को बुलाकर बयान दर्ज करेंगे।

थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के मुताबिक उसके भाई ने 8 नवंबर 2023 को उसके भाभी और परिवार वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी, जिसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। मुकदमे की विवेचना चौकी इंचार्ज कर रहे थे। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने चौकी पर बुला कर अपने केबिन में न बैठाकर दूसरे रूम में ले जाकर अश्लील हरकतें की। जिसकी शिकायत महिला ने एसएसपी से की थी। जिससे गुस्साए दरोगा ने 3 जनवरी को कुछ सिपाही और महिला सिपाहियों को लेकर उसके घर में जबरन घुस कर गाली-गलौज की। साथ ही उनके साथ बदसलूकी कर सीओ कार्यालय में जबरन समझौता नामा भी लिखवाया। 

दूसरी तरफ चौधरी तालाब किला निवासी इमरान ने बताया कि उसने चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। आरोप है कि दरोगा बृहस्पतिवार को सिपाहियों के साथ घर पहुंच कर उसे जबरदस्ती थाने में लेकर आए। जहां पर पटे और लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई की। विरोध पर मोबाइल फोन भी छीन लिया। जिसके बाद शांतिभंग में चालान कर दिया। दोनों पीड़ितों ने दोबारा से एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

चौकी इंचार्ज की जांच एसपी सिटी को दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसे आधार बनाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ितों का भी बयान दर्ज किया जाएगा- घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी।

ये भी पढ़ें- बरेली: मेयर ने मृतक आश्रित नौ लोगों को दिये नियुक्ति पत्र