Kanpur News: आवारा कुत्तों का आतंक, चार लोगों को बनाया शिकार, लोगों ने एक कुत्ते को मार डाला
कानपुर में कुत्तों ने चार लोगों को शिकार बनाया।
कानपुर में कुत्तों ने चार लोगों को शिकार बनाया। इससे नाराज लोगों ने एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला।
कानपुर, अमृत विचार। शहर में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आंतक देखने को मिला। कल्याणपुर के आवास विकास में कटखने कुत्ते ने चार लोगों को अपना शिकार बनाया। कुत्ते के आतंक से आक्रोशित लोगों ने कुत्तों को पीट कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं कुत्ते के आतंक से भयभीत लोग देर रात झुंड में एकत्रित होकर घरों से बाहर निकल रहे है।
कल्याणपुर आवास विका निवासी जसप्रीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक है। वाहन सवार कई बार कुत्तों की चपेट में आकर चुटहिल हो जाते है। इस सबके बावजूद भी निगम इन कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा। शुक्रवार देर शाम मोहल्ले में रहने वाले शुभम चौधरी, बुजुर्ग गीता देवी, नम्रता सिंह व मसवानपुर निवासी सोना पर हमला कर दिया।
कुत्तों के हमले से आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने एक कटखने कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कटखने कुत्तों के झुंड के कारण मोहल्ले में शाम सात बजे के बाद से सन्नाटा हो जाता है। कुत्तों के आतंक से स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को सबसे अधिक खतरा है। गीता ने बताया कि थोड़ा अंधेरा होते ही कुत्ते झुंड बनाकर लोगों पर झपट पड़ते हैं।