Unnao News: प्रभु श्रीराम पर विवादित बयान देने पर एनसीपी नेता का फुंका पुतला, केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की

उन्नाव में प्रभु श्रीराम पर विवादित बयान देने पर एनसीपी नेता पुतला फूंका।

Unnao News: प्रभु श्रीराम पर विवादित बयान देने पर एनसीपी नेता का फुंका पुतला, केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की

उन्नाव में प्रभु श्रीराम पर विवादित बयान देने पर एनसीपी नेता पुतला फूंका। नगर पालिका गंगाघाट के सभासदों में रोष देखा गया।

उन्नाव, अमृत विचार। भगवान श्रीराम पर एनसीपी नेता ने टिप्पणी करते हुये गलत बयानबाजी कर दी। जिस पर पालिका के सभासदों में रोष देखा गया। शुक्रवार सभासदों और प्रतिनिधियों ने एनसीपी नेता का पुतला फुंका। इसके साथ ही एनसीपी नेता की निंदा करते हुये केन्द्र सरकार से उनके खिलाफ कानून कार्यवाही किये जाने की मांग कर नारेबाजी की।

बता दें एनसीपी नेता जितेन्द्र आव्हाड ने भगवान श्रीराम को शाकाहारी न होकर मांसाहारी कहते हुये टिप्पणी की। जिस पर पालिका के सभासदों के अलावा अन्य लोगों में शुक्रवार को रोष देखा गया। दोपहर के समय पालिका कार्यालय के बाहर सभासद योगेश मिश्रा, प्रत्यय गुप्ता, संजय गांधी, राजू सविता, अतुल अग्निहोत्री आदि सभासदों के अलावा प्रद्युम्न मिश्रा, हिमांशु निषाद, अमित पांडेय, भारत तिवारी, मनोज सेंगर ने एनसीपी नेता जितेन्द्र आव्हाड का पुतला बनाया।

उन्नाव News 1

जिसके बाद नारेबाजी करते हुये पुतले में आग लगाते हुये विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सभी ने नारेबाजी की। सभी ने कहा कि एनसीपी नेता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक रूप से सर्वसमाज के आदर्श भगवान राम पर विवादित बयान देने पर माफी मांगने की बात कही है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur News: कोयला कारोबारी के साथ 52.5 लाख रूपये की ठगी, इस्पात कंपनी का निदेशक फरार, एफआईआर दर्ज