प्रतापगढ़: पानी भरते समय पैर फिसलने से कुएं में गिरा युवक, मौत

जेठवारा, प्रतापगढ़। रामगढ़ बिकरा गांव निवासी योगेश चंद श्रीवास्तव (42) पुत्र स्व. मोती लाल श्रीवास्तव गुरुवार रात करीब आठ बजे कुएं में पानी भरने गए थे, जहां पानी भरते समय उनका पैर कुएं में फिसल गया और वह कुएं में गिर गए। आसपास के लोगों ने दौड़कर उनको कुएं से निकालने का प्रयास किया। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
सूचना पर पहुंची जेठवारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। योगेश श्रीवास्तव पांच भाई थे। जिसमें सबसे बड़े सुरेश चंद श्रीवास्तव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, परमेश चंद्र श्रीवास्तव व सबसे छोटे योगेश चंद्र श्रीवास्तव थे। बड़े भाई सुरेश चंद की पहले ही मौत हो चुकी है। योगेश अपने पीछे तीन बच्चे राज श्रीवास्तव,अनुराग श्रीवास्तव, रौनक श्रीवास्तव छोड़ गए हैं।
पत्नी सुषमा देवी रो-रोकर बेहाल हैं। तीनों भाई रोजी-रोटी के लिए मुंबई, महाराष्ट्र में रहते हैं । यहां पर योगेश श्रीवास्तव अकेले रहते थे। ग्रामीणों में चर्चा थी कि नशे में धुत होने के कारण घटना हुई है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: कक्कू पांडे ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, वारंट रिकॉल