पीलीभीत: बाबा ने जीते कई पुरस्कार, अब शूटिंग में पौत्र पा रहा मुकाम...22 बोर में प्रजित अव्वल..

पीलीभीत, अमृत विचार। ऑल इंडिया कोआपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज के प्रेसिडेंट रहे पंडित रोशन लाल शुक्ला के पौत्र प्रजित शुक्ला ने शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर दमखम दिखाया। जिला रायफल क्लब की ओर से आयोजित की गई तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में .22 बोर जूनियर वर्ग में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि 12 बोर जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहे।
राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने उनको पुरस्कृत किया। इस पुरस्कार को मिलने के बाद परिवार में खुशी है। उन्होंने बताया कि वह भविष्य में शूटिंग क्षेत्र में और कामयाबी हासिल करना चाहते हैं। उनके बाबा स्वर्गीय प्रमोद शुक्ला भी जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में कई बार विजेता रहे थे।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: UPSC में सफलता न मिलने पर डिप्रेशन में गए जामिया के पूर्व छात्र की मौत, गांव में पसरा मातम