Unnao में जमीन का सर्किल रेट कम होने से किसानों में रोष, किसान नेता अजय अनमोल की अगुवाई में हुई बैठक

उन्नाव में जमीन का सर्किल रेट कम होने से किसानों में रोष।

Unnao में जमीन का सर्किल रेट कम होने से किसानों में रोष, किसान नेता अजय अनमोल की अगुवाई में हुई बैठक

उन्नाव में जमीन का सर्किल रेट कम होने से किसानों में रोष। किसान नेता अजय अनमोल की अगुवाई में बैठक हुई। सिकंदरपुर सरोसी ग्राम सभा के रौतापुर समेत अन्य गांव से रिंग रोड निकल रही है।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के सिकंदरपुर सरोसी अंतर्गत रौतापुर गांव में किसान नेता अजय अनमोल की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के गांव से निकल रही रिंग रोड को लेकर सर्किल रेट कम होने पर किसानों ने रोष व्यक्त किया।

किसान आंदोलन के प्रदेश संयोजक अजय अनमोल ने किसानों को संबोधित करते हुये बताया कि रौतापुर, बसधना, सिद्धनाथ पुरी समेत तमाम गांवों की भूमि कानपुर उन्नाव रिंग रोड के लिये अधिग्रहित कर ली गयी है। ऐसे में किसानों को जो चार गुना मुआवजा मिल रहा है, वह वर्तमान में जमीन की कीमत का आधा ही है। क्योंकि सन 2017 से अभी तक जमीनों का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया है।

जिस कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की भावनाओं को शासन प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। 2 जनवरी को पिंडोखा में रिंग रोड से प्रभावित किसानों की एक सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसके बाद किसानों की बातों को शासन तक पहुंचाया जायेगा। बैठक में रिंकू बाजपेई, रामशंकर निषाद, रंजीत, रामखेलावन, मुरली, छेदीलाल समेत तमाम किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Special News: नदियों का मुल्क और पानी पर शुल्क, भूगर्भ जल के दूषित होने से जिले में प्रतिमाह लाखों में पहुंचा फिल्टर पानी का कारोबार