कुतुबखाना पुल का बरेली वासियों को करना होगा और इंतजार, अब इस महीने पूरा होने का दावा

कुतुबखाना पुल का बरेली वासियों को करना होगा और इंतजार, अब इस महीने पूरा होने का दावा

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण पूरा होने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे बरेली वासियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। 31 दिसंबर तक कुतुबखाना पुल निर्माण करने के दावे गलत साबित हुए, वहीं अब फरवरी में कुतुबखाना पुल बनने का दावा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कुतुबखाना पुल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संजीव अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी का कुतुबखाना पुल बरेली की जनता के लिए जल्द समर्पित होगा। लेकिन अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। साथ ही संजीव अग्रवाल ने दावा किया कि कुतुबखाना पुल का निर्माण फरवरी में पूरा हो जाएगा, करीब 40 दिन अभी और लगेंगे। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण पूरा होने से व्यापारियों को भी बहुत फायदा मिलेगा और व्यापार दोगुना  हो जाएगा।

वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि काफी काम हो गया है, कुछ ही काम बाकी है, कम से कम डेढ़ महीने का समय अभी और लगेगा।

कब हुआ था निर्माण शुरू
पुल का निर्माण दो सितंबर 2022 को शुरू हुआ था। पहले जून 2023 तक काम पूरा करना था, लेकिन फिर अक्टूबर और इसके बाद दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया। फर्म मंटेना इंफ्रासोल प्राइवेट लिमिटेड के एमडी से लिखवाकर लिया गया था कि 31 दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा। वहीं, पिछले दिनों बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के सामने स्मार्ट सिटी परियोजना और सेतु निगम के अफसरों ने भी यही दावा किया था। अब दावा किया जा रहे हैं कि अभी 40 दिन और लगेंगे निर्माण पूरा होने के लिए।

यह भी पढ़ें- बरेली: पीएमओ ने कहा डोर टू डोर प्रकरण की कराएं जांच तो हो रही विजिलेंस जांच

ताजा समाचार

सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज