Kanpur: अयोध्या में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश यात्रा निकली, बड़ी संख्या में लोग मौजूद
कानपुर में अयोध्या में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश यात्रा निकली।
.jpg)
कानपुर में अयोध्या में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश यात्रा निकली। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कानपुर, अमृत विचार। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को आयोजित श्री रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चौबेपुर क्षेत्र में निकाली जा रही पूजित अक्षत कलश यात्रा की कड़ी में रविवार को कस्बे में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। दोपहर कस्बा स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुई अक्षत कलश यात्रा में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास गांवों से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। गाजे बाजे के साथ निकली अक्षत कलश यात्रा के दौरान भक्तों द्वारा लगाए गए जय श्री राम के जयकारों से कस्बा गूंजता रहा।
जीटी रोड से होते हुए कस्बे के बेला मार्ग स्थित सिद्धि पैलेस तक गई अक्षत कलश यात्रा के दौरान जगह जगह लोगों ने पूजन आदि के साथ फूल बरसाए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला, गणेश शंकर दीक्षित शैलेंद्र शुक्ला,अतुल दुबे मामा, अज्जू गुप्ता, कल्लू यादव, श्याम बाबा, गोविंद गुप्ता आदि के साथ बड़ी संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे शामिल रहे। कलश यात्रा के दौरान प्रमुख मार्गों पर आवागमन प्रभावित न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें- New Year: छोड़ो 2023, बात हुई पुरानी नए साल में लिखेंगे नई कहानी, 2024 हो सकता है शहर के लिए खास, जानें ..