नैनीताल: पर्यटकों के लिए सज गई माल रोड, डीजे के साथ अलाव की भी व्यवस्था

नैनीताल: पर्यटकों के लिए सज गई माल रोड, डीजे के साथ अलाव की भी व्यवस्था

नैनीताल, अमृत विचार। नव वर्ष व थर्टी फर्स्ट मनाने नैनीताल आ रहे पर्यटकों को माल रोड पर डीजे का आनंद मिलेगा। इस बार भी बिजली की लड़ियों व फोकस लाइट से माल रोड को सजाया गया है। 

बीते वर्षों में नैनीताल में 25 दिसंबर से ही पर्यटकों का रेला नव वर्ष व थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए उमड़ पड़ता था। लेकिन इस बार अब तक कुछ होटलों को छोड़कर अधिकांश होटलों में कम बुकिंग ही हुई है। व्यवसायियों को शाम से 31 दिसंबर को सैलानियों की भीड़ आने की उम्मीद है। नैनीताल के 50 प्रतिशत होटलों में 80 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि कुमंविनि के आधा दर्जन गेस्ट हाउस में पूरी तरह एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

नौकुचियाताल, बिनसर, चौकोड़ी, नैनीताल के तल्लीताल, रामनगर सहित आधा दर्जन गेस्ट हाउसों में फुल एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जबकि अन्य हिल स्टेशनों में भी बुकिंग जारी है। पर्यटकों को स्थानीय व्यंजनों के साथ पैकेज देने की तैयारी भी की जा रही है। नव वर्ष व थर्टी फर्स्ट का जश्न को रंगीन बनाने के लिए होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन बीते वर्षों की तरह इस बार भी बिजली की लड़ियों व फोकस लाइट के साथ ही डीजे की व्यवस्था कर रहा है। इसके अलावा पालिका की ओर से जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी।

नैनीताल के कई होटलों में दिए जाएंगे लुभावने पैकेज : बिष्ट
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि थर्टी फर्स्ट को नैनीताल में बुकिंग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा। थर्टी फर्स्ट पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन बीते वर्षों की तरह इस बार भी बिजली की लड़ियों व फोकस लाइट के साथ ही डीजे की व्यवस्था कर रहा है।

इसके अलावा कई होटलों में लुभावने पैकेज भी दिए जाएंगे। इधर सरकार की ओर से भी नव वर्ष व थर्टी फर्स्ट को 24 घंटे होटल, रिसोर्ट व होम स्टे खुले रखने के आदेश से पर्यटकों को और अधिक सुविधा मिलेगी।