किच्छा में एम्स के लिए जल्द होगा भूमि पूजन: धन सिंह

किच्छा, अमृत विचार। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार ने किच्छा को एम्स के रूप में बड़ी सौगात दी है। खुरपिया फार्म में करीब 100 एकड़ जमीन एम्स को दे दी गई है, जिसका बाउंड्री वॉल का काम चल रहा है। जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने हल्द्वानी मार्ग पर निर्माणाधीन एम्स अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मराज जायसवाल के निवास पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि एम्स बनने के बाद पूरे कुमाऊं और उधम सिंह नगर की जनता के अलावा अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। कहा कि पूर्व में गंभीर मरीजों को हल्द्वानी तथा ऋषिकेश रेफर कर दिया जाता था, परंतु अब एम्स बनने के बाद उनका यही इलाज होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 5 लाख रुपए तक का इलाज आयुष्मान भारत एवं अटल आयुष्मान के माध्यम से निशुल्क दिया जा रहा है और कार्ड धारकों को जल्द ही किच्छा में इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से 400 चिकित्सकों की नियुक्ति जल्द की जाएगी, इसके बाद उत्तराखंड में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 3000 नर्सों की भर्ती शुरू कर दी गई है तथा 1376 नर्सों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है एवं 12000 आशा वर्कर लगा एवं 1374 एएनएम कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जल्द ही 2500 वार्ड बॉय की भर्ती शुरू की जाएगी एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री रावत ने कहा कि जल्द ही ओटी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन की कमी को दूर करने के लिए ढाई सौ नियुक्ति पत्र जनवरी माह में दिए जाने के बाद कमी दूर हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी एवं देहरादून में दो कैंसर हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं तथा किसी भी राज्य में दो एम्स हॉस्पिटल नहीं है, लेकिन उत्तराखंड में दो एम्स की सौगात केंद्र सरकार ने दी है। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने हल्द्वानी मार्ग पर निर्माणाधीन एम्स अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, कोतवाली निरीक्षक सुंदरम शर्मा के अलावा भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, राजेश शुक्ला, शैली फुटेला, विवेक सक्सेना, विवेक राय, राकेश गुप्ता, नितिन चरण आदि मौजूद रहे।