अब उन्नाव में नही होगी दवाओं की कमी, सहजनी में बन रहा स्थाई ड्रग वेयर हाउस, युद्ध स्तर पर चल रहा है भवन निर्माण का कार्य
अब उन्नाव में नही होगी दवाओं की कमी।

अब उन्नाव में नही होगी दवाओं की कमी। सहजनी में बन रहा स्थाई ड्रग वेयर हाउस। युद्ध स्तर पर चल रहा है भवन निर्माण का कार्य।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत सहजनी स्थित महिला चिकित्सालय परिसर में स्थाई ड्रग वेयर हाउस चिकित्सा विभाग की ओर से बनवाया जा रहा है। लगभग नौ करोड़ की लागत से बनाये जा रहे स्थाई ड्रग वेयर हाउस लिये चिकित्सालय परिसर में काम कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था तेजी से ड्रग वेयर हाउस बनाने का कार्य करा रही है। जिससे तय समय पर कार्य पूरा हो सकता है।
बता दें सहजनी में करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से ड्रग वेयर हाउस बनवाया जा रहा है। कार्यदायी संस्था ने महिला चिकित्सालय में खड़े पेड़ों को कटवाने के साथ ही मिट्टी भरान का कार्य भी पूरा हो चुका है। अब भवन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। संस्था द्वारा ड्रगवेयर हाउस बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
जिससे समय रहते कार्य को पूरा कर लिया जाये और एक साल के भीतर ड्रग वेयर चालू हो जाये। सीएमओ डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि तेजी से कर कराया जा रहा है जल्द ही ड्रग वेयर हाउस बनकर तैयार हो जायेगा। जिसके बाद शासन स्तर से अलग से स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
सीधे दवाइयां आयेंगी ड्रग वेयर हाउस
ड्रग वेयर हाउस का निर्माण होने से लखनऊ से बार-बार दवाइयां नहीं मंगानी पड़ेगी। कंपनियों से सीधे दवा जिले को भेजी जाएगी। जिला स्तर पर भरपूर मात्रा में दवाओं का स्टॉक हर समय रहेगा।
जिले में दवाइयों की नहीं होगी कमी
ड्रग वेयर हाउस न होने के कारण दवाईयों का अतिरिक्त स्टॉक नहीं हो पाता था। जिससे कभी-कभी जिले में दवाओं की कमी भी आ जाती थी। ड्रग हाउस बनने से दवाइयों की कमी नहीं होगी। अब मरीजों को दवाओं के लिये भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें सारी दवाये अस्पताल से ही प्राप्त हो सकेंगी।