रायबरेली: बैडमिंटन प्रतियोगिता में लखनऊ को हराकर लालगंज बना विजेता

परशदेपुर, रायबरेली। कस्बे के एनएच पब्लिक स्कूल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में डबल्स के फाइनल में लालगंज ने लखनऊ को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। वहीं सिंगल्स की ट्रॉफी भी लालगंज के ही संजीत के नाम रही। उपजिलाधिकारी सलोन आशुतोष राय द्वारा उद्घाटन के पश्चात सीओ सिटी अमित सिंह, डीह थानाध्यक्ष जेपी सिंह, डॉ. सैयद हैदर मेंहदी, चौकी प्रभारी सुनील वर्मा को बैडमिंटन क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज, सांगीपुर व लखनऊ, रायबरेली, सलोन, परशदेपुर, निनावां व अटावां की टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। सिंगल्स के फाइनल मैच में लालगंज के संजीत ने रायबरेली के धर्मेंद्र को 21-19 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
वहीं डबल्स के फाइनल में लालगंज के बबलू व बब्बू ने लखनऊ के ब्रजेश व मनीष को 22-20 से हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। पिछले वर्ष भी लालगंज के ही बबलू व बब्बू ही विजेता बने थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. सैयद हैदर मेंहदी व आयोजक दीपू सिंह ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की।
प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका जावेद, अंकित रस्तोगी, गोल्फी, रुद्र सिंह, सचिन सिंह व आशीष केसरवानी ने निभाई। कमेंट्री मो. आजम, राजेश यादव, हरिश्चंद्र ने की। स्कोरर की भूमिका अब्दुल बारी खान, शम्सी रिजवी ने निभाई।
निर्णायक मंडल में मोहम्मद जैद, आरिफ नकवी, सत्यम शामिल रहे। इस मौके पर वित्त विहीन शिक्षक संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, अभिषेक सिंह, प्रमोद यादव, लालबाबू राइन, आशू जायसवाल, कमल चंद्र वैश्य आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गोंडा: आरोग्य मेले से लौट रहे वार्ड ब्वॉय की सड़क हादसे में मौत, कोहराम