हल्द्वानी: आर्मी की तरह माफ हो सीएपीएफ जवानों का हाउस टैक्स

हल्द्वानी: आर्मी की तरह माफ हो सीएपीएफ जवानों का हाउस टैक्स

हल्द्वानी, अमृत विचार। सेवानिवृत्त/सेवारत अर्ध सैनिक परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा समिति ने ऊंचापुल स्थित ब्लॉक सभागार में अपना 18वां स्थापना दिवस मनाया और सैनिकों के पक्ष में आवाज बुलंद की। 

लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा, स्वास्थ्य और चिकित्सा मानवी संवेदना का विषय होते हुए भी इस व्यवसाय ने क्रूर रूप ले लिया है। ऐसे में हल्द्वानी में सीजीएचएस की व्यवस्था तुरंत होनी चाहिए। आर्मी की तरह सीएपीएफ के जवानों का हाउस टैक्स भी माफ होना चाहिए। कैंटिनों में केंद्रीय कर्मचारी से जीएसटी को भी माफ किया जाना चाहिए।

अर्ध सैनिक बलों के लिए देहरादून जाकर मुख्यमंत्री को जन मिलन केंद्र के लिए ज्ञापन दिया गया, लेकिन वह आज तक नहीं बन पाया। सेंट्रलाइज लिकर मैनेजमेंट सिस्टम की प्रक्रिया लगभग दो साल से सीएपीएफ के प्रत्येक मुख्यालय जारी कर रहा है, लेकिन अभी तक पूर्ण सफलता नहीं मिली।

इससे सेवानिवृत जवानों को मदिरा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रमुख वक्ताओं में मुख्य संरक्षक वीडी उपाध्याय, संरक्षक हरीश चंद्र जोशी, संस्थापक लोकमणि जोशी, एमके चौधरी, जीवन चंद्र पंत, मनमोहन कांडपाल, एएस लटवाल, एनसी पाठक, ललित मोहन नोलिया, देवकी नंदन कांडपाल आदि थे।

कार्यक्रम का संचालन केसी पंत ने किया। इस दौरान अनूप सिंह अधिकारी, टीसी जोशी, जगत सिंह कार्की और एनसी पाठक को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। जबकि एनसी पाठक को सचिव घोषित किया गया।