पीलीभीत-बस्ती हाईवेः नवनिर्मित तीन फ्लाईओवर पर कल से चालू हो जाएगा वाहनों का सफर

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर नवनिर्मित फ्लाईओवर सोमवार से आम लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए जाएंगे। राजापुर रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है, जिसमें से एक लाइन पर ही वाहनों का आवागमन चालू किया जाएगा।
फ्लाईओवर पर आवागमन चालू होने से बहराइच और पीलीभीत की ओर से आवागमन करने वालों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी, क्योंकि करीब डेढ़ माह पहले राजापुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी।
बता दें कि लोकार्पण की औपचारिकता से पूर्व ही 25 दिसंबर 2023 से फ्लाईओवर पर आम लोगों के लिए यातायात चालू कर दिया जाएगा, जिससे खीरी समेत बहराइच, पीलीभीत व सीतापुर की ओर से आने वाले वाहनों का भी आवागमन बहाल हो सकेगा। क्योंकि राजापुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान यहां पर यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया था, जिससे बहराइच व पीलीभीत की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट रूट से कई किलोमीटर का अधिक चक्कर लगाना पड़ रहा था।
वहीं रोडवेज बसों की शहर के व्यस्ततम मार्ग से हो रही आवाजाही भी बंद होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर तीन प्रमुख छाउछ, एलआरपी और राजापुर चौराहा व राजापुर रेलवे क्रासिंग को सम्मिलित करते हुए फ्लाईओवर बनाए गए हैं। इसमें छाउछ और एलआरपी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य करीब एक माह पूर्व ही पूरा हो चुका था, लेकिन राजापुर चौराहे से रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य सबसे बाद में प्रारंभ होने के कारण इसका निर्माण कार्य गतिमान था, जो अब लगभग पूरा हो गया है।
इसके पूर्ण होने के साथ नए वर्ष जनवरी 2024 में इन तीनों फ्लाईओवर का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है, लेकिन पीडब्ल्यूडी एनएच ने लोकार्पण की औपचारिता से पूर्व ही इन फ्लाईओवर पर यातायात चालू करने का निर्णय लिया है।
पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारियों के मुताबिक छाउछ और एलआरपी चौराहे पर बने फ्लाईओवर के दोनों साइड में यातायात चालू किया जाएगा। जबकि राजापुर रेलवे क्रासिंग पर बने रेलवे ओवरब्रिज की एक साइड (एलआरपी से जाने पर दाहिनी साइड) को यातायात के लिए चालू किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों द्वारा संभावना जताई जा रही है कि रेलवे ओवरब्रिज की दूसरी लाइन को लोकार्पण के साथ चालू कर दिया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री के निर्देश पर ही तीनों फ्लाईओवर पर यातायात 25 दिसंबर 2023 से चालू किया जा रहा है। क्योंकि छह नवंबर 2023 से राजापुर रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से यातायात को बंद कर दिया गया था, जिससे पीलीभीत-बस्ती के बीच आवागमन बाधित हुए करीब डेढ़ माह बीत चुका है।
इससे लोगों को हो रही भारी असुविधा को देखते हुए लोकार्पण से पहले रेलवे ओवरब्रिज समेत फ्लाईओवर पर आम लोगों के लिए यातायात चालू करने का निर्णय लिया गया है। यातायात चालू होने पर शहरवासियों के लिए भी आवागमन सुगम हो जाएगा।-पीआर मौर्या, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी एनएच
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: नहीं लगने दी भनक, अपहरण के आरोपी का भेजा चालान