बाजपुर: गाली-गलौज को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पांच घायल 

बाजपुर: गाली-गलौज को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पांच घायल 

बाजपुर, अमृत विचार। घर के बाहर गाली-गलौज करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। बाद में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में दोनों पक्षों के पांच लोगों के चोटें आई हैं जिन्हें पुलिस के माध्यम से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आर्यनगर निवासी राजेश कुमार पुत्र रूप चंद ने पुलिस को बताया कि सात दिसंबर को उसकी माता का स्वर्गवास हो गया था। जिसके चलते घर पर कुछ मेहमान महिलाएं आदि भी मौजूद थे। शनिवार देर रात करीब 10:30 बजे उसके घर के बाहर मोहल्ला टांडा बंजारा गिहार कालोनी निवासी एक युवक बेवजह गाली-गलौज कर रहा था। आरोप है कि टोकाटाकी करने पर आरोपी भड़क गया और आग-बबूला होकर मारपीट पर उतारू हो गया।

जिसके चलते राजेश आरोपी की शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी चला गया। कुछ देर बाद आरोपी उसकी गैरमौजूदगी में अपने भाई व 20-25 लोगों के साथ धारदार हथियार, लाठी-डंडे, रॉड आदि से लैस होकर घर में घुस गया और गाली-गलौज करते हुए घर में मौजूद महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता करने लगे।

इतना ही नहीं महिलाओं से मारपीट कर उनके कपड़े भी फाड़ दिए। चीख-पुकार सुनकर उसके ताऊ लक्ष्मी नारायण, ताई लीलावती व छोटा भाई मुकेश आदि बीच-बचाव को पहुंच गए। आरोपियों ने हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के भी दो-तीन लोगों के चोटें आने की बात कही जा रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी की भी तरफ से मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा