अयोध्या: मकर संक्रांति के पर्व पर करें बेहतर व्यवस्था
कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद व मेयर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

अमृत विचार, अयोध्या। मकर संक्रांति के पर्व को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने शुक्रवार को संबंधित विभाग को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में प्रांतीयकृत मकर संक्रांति मेला-2024 की तैयारी को लेकर बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने अधिकारियों को संबोधित किया।
वहीं मेयर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि मकर संक्रांति मेले को सकुशल संपन्न कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला 13 से 17 जनवरी के मध्य संपन्न होगा। उसके बाद ही श्रीराम जन्मभूमि का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी 22 जनवरी को प्रस्तावित है। इस क्रम में संबंधित विभाग भी कार्ययोजना तैयार करके आवश्यक कार्य करें। सभी स्थलों पर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुये आवश्यक कार्रवाई की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने सुरक्षा संबंधी बिंदुओं व सरयू घाट पर निर्माण कार्य सीढ़ी संबंधी कार्यों का उल्लेख किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को मौके पर भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें:- अस्पताल खोलने के नाम पर मामा से करोड़ों ठगे, डीसीपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज