बदायूं: लूटपाट करने का 15 हजार का इनामी गिरफ्तार, भेजा जेल
लूट, चोरी, षड्यंत्र करने के आरोप में फरार चल रहा था बरेली निवासी सैफ
बदायूं, अमृत विचार। थाना जरीफनगर पुलिस ने लूट, डकैती समेत विभिन्न आरोपों में वांछित चल रहे बरेली निवासी इनामिया को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ बदायूं, बरेली, रामपुर और उधम सिंह नगर में 10 मुकदमे चल रहे हैं। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम रखा था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
जिला बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला प्यास निवासी सैफ अली उर्फ असलम उर्फ सैफिया पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह शातिर किस्म का है। उसके खिलाफ वर्ष 2014 में उधम सिंह नगर के थाना गदरपुर पुलिस ने बेइमानी से संपत्ति प्राप्त करने की रिपोर्ट दर्ज की थी। 2022 में रामपुर में आर्म्स एक्ट व डकैती, बरेली के थाना इज्जतनगर में आर्म्स एक्ट, मारपीट, धमकाने, महिला का अपहरण करने और 2023 में बरेली के थाना फरीदपुर मे चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
जिसके बाद उसने थाना 18 सितंबर 2023 की रात जरीफनगर क्षेत्र के गांव जरैठा निवासी राधा और गांव मदारपुर निवासी नेमपाल सिंह के घर नगदी और जेवर की लूटपाट की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू की तो ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह, आस मोहम्मद, दिलशाद, सैफ अली, पीलीभीत के फारुख उर्फ फर्रू, शाहजहांपुर के तसलीम उर्फ इमरान उर्फ भिखारी, वाहिद के नाम सामने आए।
जरीफनगर पुलिस ने 24 सितंबर को ताज मोहम्मद, आस मोहम्मद, दिलशाद, वाहिद, फारुख को गिरफ्तार करके जेल भेजा था जबकि तसलीम और सैफ अली फरार चल रहे थे। एसएसपी ने दोनों के ऊपर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
22 नवंबर को बरेली के थाना फरीदपुर पुलिस ने एक आरोपी तसलीम को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। जबकि जरीफनगर पुलिस ने शुक्रवार को मालपुर तिराहे से मालपुर जाने वाले मार्ग से सैफ अली को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटे गए जेवरात और 7400 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक संजय सिंह, सिपाही कौशलेंद्र कुमार, अशोक कुमार, रवि वर्मा, मोहित कुमार व प्रभात चौधरी रहे।
यह भी पढ़ें- बदायूं: श्रम कार्ड धारकों को मिलेगा दुर्घटना बीमा का लाभ