बहराइच: दुकान के लिए निकला छात्र लापता, हड़कंप, केस दर्ज

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी डिवाइन ग्रेस स्कूल का छात्र बृहस्पतिवार शाम को दुकान पर जाते समय रहस्यमय हालात में लापता हो गया। उसकी साइकिल रोडवेज बस अड्डे के निकट मिली है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी चंद्रशेखर सोनी सर्राफा व्यवसाई हैं। उनकी दुकान घंटाघर के निकट संचालित है। जबकि 14 वर्षीय बेटा देवम सोनी हुजूरपुर रोड स्थित गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। बृहस्पतिवार को वी स्कूल से वापस घर आए इसके बाद दुकान पर पिता के पास साइकिल से निकला।
शाम 6:00 बजे घर से निकला देवम न दुकान पहुंचा और न घर पहुंचा। इस पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की कोतवाली नगर में तहरीर दी। पिता चंद्रशेखर सोनी ने बताया कि रात 11:30 बजे बेटे की साइकिल रोडवेज बस अड्डे के निकट मिली है। वही उसका कुछ पता नहीं चल सका है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडे ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है घर जा रहे हैं पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में आज छाया सर्दी का पहला घना कोहरा, बढ़ी गलन, लोग ठिठुरे