रुद्रपुर: हनी ट्रैप के जाल में फंसा युवक, ऐंठे एक लाख रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के पॉश कॉलोनी के रहने वाले एक युवक ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर हनी ट्रैप किए जाने की शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेट्रोपोलिस सिटी निवासी एक युवक ने बताया कि कुछ माह पहले उसकी मुलाकात ट्रांजिट कैंप की रहने वाली एक महिला से हुई। मोबाइल पर बातचीत के दौरान महिला ने उससे दोस्ती की और फिर संबंध बनाकर उसकी अश्लील वीडियो व फोटोज उतार ली। कुछ दिनों बाद महिला को वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी और धीरे-धीरे उसे एक लाख रुपये से अधिक ऐठ चुकी है और बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसा मांग रही है।
जिससे तंग आकर युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष विजेंद्र शाह ने बताया कि तहरीर आने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। प्रकरण की जांच दारोगा धीरज टम्टा को सौंप दी गई है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।