UP Madrasa board exam 2024: परीक्षा की तैयारी पूरी, आयोजन 13 फरवरी से, इन बातों का रखना होगा ध्यान

अमृत विचार लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा 13 फरवरी 2024 शुरू हो जायेगी। इस बात की जानकारी मदरसा शिक्षा बोर्ड की रजिस्ट्रार व निरीक्षक डॉ प्रिंयका अवस्थी ने दी है। इस संबंध में शुक्रवार को बोर्ड के अधिकारियों की ओर से बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें परीक्षा से जुड़ी तैयारियों को लेकर समीक्षा गई। उसके बाद तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
परीक्षा समिति की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि लोक सभा निर्वाचन एवं मदरसों में वार्षिक अवकाश के दृष्टिगत अन्य बोर्डों की भाँति मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षाएं माह फरवरी के द्वितीय सप्ताह में सम्पन्न कराना उचित होगा। साथ ही उक्त वर्ष में एकल विषय की परीक्षा भी सम्पन्न करायी जानी है। बैठक में सम्यक विचारोपरान्त लिये गये निर्णय के अनुसार मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षाएं 13 से 21 फरवरी 2024 के मध्य सम्पन्न कराया जाना तय हुआ तथा रजिस्ट्रार को नकल विहीन, शुचितापूर्ण एवं शांति पूर्ण ढंग से परीक्षाए सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त कार्यवाही ससमय पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद, विशेष सचिव जावेद, कई अधिकारी शामिल रहें।
बोर्ड ने बिंदुवार दी ये जानकारी
- मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से होंगी शुरू
-21 फरवरी तक दो पालियो में होगी परीक्षाएं
- परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक में लिया गया फैसला
- बोर्ड के अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने लिया फैसला
- 1 लाख 19 हज़ार परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा
- परीक्षा फॉर्म भरना परीक्षार्थियों का अभी भी है जारी
- अनुदानित मदरसों को परीक्षा केंद्र बनाने में मिलेगी प्राथमिकता
- नकल विहीन परीक्षा कराने में बोर्ड ने कसी कमर
- मदरसा परीक्षा केंद्र CCTV कैमरों से होंगे लै
ये भी पढ़े:- लखनऊ: एलएलबी की परीक्षा में दो दिन लगातार नकल करते पकड़ा गया रिटायर्ड आईपीएस, जानिए क्या मिली सजा